राष्ट्रीय बाल पुरस्कार लेते समय लगा जैसे लता मंगेशकर, अमिताभ बच्चन मेरी बगल की कुर्सी पर बैठे हों

भोपाल. भोपाल की रिया जैन को बुधवार को राष्ट्रपति भवन में 'प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार-2020' प्रदान किया गया। मप्र से रिया वह पहली बच्ची हैं, जिन्हें राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से यह सम्मान प्राप्त हुआ। इसके तहत मैडल, 1 लाख रुपए की राशि और 10 हजार रुपए का बुक वाउचर दिया जाता है। 16 साल की रिया के लिए राष्ट्रपति भवन में इस सम्मान को पाने का अनुभव कैसा रहा,


उन्हीं के शब्दों में-


स्कूल जाने के लिए सुबह 6 बजे उठना मुश्किल लगता है, लेकिन आज की सुबह मेरी नींद 6 के कुछ पहले ही खुल गई थी। 9 बजे राष्ट्रपति भवन पहुंचने का समय था। यह पहला मौका था जब मैं राष्ट्रपति भवन में अपने परिवार के साथ जाने वाली थी। एक्साइटमेंट इतना था कि ब्रश करना तो क्या नाश्ता करने में भी मन नहीं लग रहा था। हम ठीक 9 बजे राष्ट्रपति भवन जा पहुंचे। पहले ही बताया गया था कि, सुबह 9.30 बजे से सम्मान किस तरह से ग्रहण करना है, इसकी रिहर्सल कराई जाएगी। पिछले साल यह पुरस्कार पा चुके विजेताओं से मिलवाया गया। हम 10.45 पर हॉल में अपनी जगह ले चुके थे।


दरबार हॉल, वही जगह थी जहां पद्मश्री पुरस्कार दिए जाते हैं। उस हॉल की कुर्सियों को देखकर मैं मन ही मन कल्पना कर रही थी कि जैसे पद्मश्री लेने वाले बड़े-बड़े सेलेब्रिटीज लता मंगेशकर और अमिताभ बच्चन मेरे बगल की कुर्सी पर बैठे हों। हमें पूरा राष्ट्रपति भवन विजिट करवाया गया। वहां के अलग-अलग कमरों और गैलरीज में बहुत खूबसूरत पेंटिंग्स लगी थीं, जिनको देखकर लगा कि मेरी ड्रॉइंग के लिए सम्मान तो बहुत मिल गए हैं, ऐसी कोई पेंटिंग जरूर बनाऊंगी, जो राष्ट्रपति भवन का हिस्सा बन सके।


हमने अशोक हॉल देखा, जहां सीलिंग पर शिकार करते हुए राजा की पेंटिंग बनी थी। इसकी खासियत यह थी कि, इसको किसी भी एंगल से देखें, तो राजा की नजर आप पर ही दिखाई देती है। एक खास कालीन भी देखी, जिस पर से होकर राष्ट्रपति दरबार हॉल में आते हैं। यह कालीन ऐसी जगह पर है, जहां वह दिल्ली को बराबर के दो हिस्सों में बांटती है। यहां का डाइनिंग हॉल और गेस्ट हॉल भी देखा जहां देश-विदेश से आने वाले अतिथियों को राष्ट्रपति से मिलने के लिए रुकवाया जाता है।


रिया 11वीं की स्टूडेंट हैं और 6 साल की उम्र से पेंटिंग कर रही हैं। उनके पिता श्रेयांस कुमार जैन बिजनेसमैन हैं और मां रजनी होममेकर हैं। पेंटिंग के लिए रिया को 8 अंतरराष्ट्रीय, 20 राष्ट्रीय समेत 150 पुरस्कार मिल चुके हैं। 


(रिया ने यह कल्पना की, क्योंकि उन्हें उसी दरबार हॉल में उसी प्रोसेस से सम्मानित किया गया जैसा पद्म पुरस्कार देते वक्त किया जाता है)



Popular posts
नई दिल्ली। शाहीन बाग से प्रदर्शन हटाने और सड़क खुलवाने पर मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट से जल्द सुनवाई की मांग की गई। मुख्य न्यायाधीश ने याचिकाकर्ता भाजपा नेता नंद किशोर गर्ग को मामला जल्द लिस्ट कराने के लिए मेंशनिंग अधिकारी के पास जाने को कहा। नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ दिल्ली के शाहीन बाग में गत 15 दिसंबर से धरना प्रदर्शन चल रहा है जिसके चलते दिल्ली और नोएडा को जोड़ने वाली सड़क बंद है जिससे के आने जाने वालों को बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। दिल्ली के पूर्व विधायक और भाजपा नेता नंद किशोर गर्ग ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल कर मांग की है कि कोर्ट धरना प्रदर्शनों के बारे में दिशा निर्देश तय करे जिसमें कि सार्वजनिक स्थलों में धरना प्रदर्शन पर रोक लगाई जाए। याचिका में यह भी मांग की गई है कि कालिंदी कुंज के पास शाहीन बाग में नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ चल रहे प्रदर्शन के कारण दिल्ली नोएडा रोड बंद हो गई है इसलिए वहां से प्रदर्शनकारियों को हटाया जाए।
एनपीआर में लिया जाता है देश के नागरिकों का डाटा, इसके लिए नहीं देने होते कोई भी दस्तावेज
आर्थिक सर्वेक्षण / 5 साल में 4 करोड़ नौकरियों के लिए चीन का फॉर्मूला, अगले वित्त वर्ष में जीडीपी ग्रोथ 6% से 6.5% रहने का अनुमान
रीवा / मॉडल साइंस कॉलेज गांधीजी की बेन किंग्सले जैसी प्रतिमा को बदलेगा; छात्रों के विरोध के बाद निर्णय लिया गया
Image
मिर्जापुर. उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले में सोमवार दोपहर मिड-डे-मील के लिए बनाई गई सब्जी के भगोने में गिरकर 3 साल की बच्ची की मौत हो गई। बच्ची जिद कर अपने भाइयों के साथ स्कूल गई थी। हादसे के वक्त खाना बनाने वाली इयरफोन लगाकर गाना सुन रही थी। बच्ची को भगोने से निकालने के बजाय खाना बनाने वाली सभी 6 महिलाएं मौके से भाग निकलीं। डीएम सुशील कुमार पटेल ने स्कूल के हेडमास्टर को निलंबित कर दिया है। हादसे के लिए जिम्मेदार महिला के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाने का आदेश दिया है। बालिका को भगोने से निकालने की जगह सभी महिला रसोइया स्कूल से भाग निकलीं। ये भी पढ़े दो दिवसीय दौरे पर लखनऊ पहुंची प्रियंका गांधी ने कहा- भाजपा शासित राज्य में बच्चों को मिड डे मील में मिल रहा बेकार खाना भाई के चीखने पर दौड़े बच्चे और शिक्षक मामला लालगंज थाना इलाके के रामपुर अतरी गांव के प्राथमिक विद्यालय का है। यहां सोमवार दोपहर बच्चों के लिए मिड-डे-मील बनाया गया। खाना परोसने की तैयारी हो रही थी। इसी दौरान खाना बनाने वाली इयरफोन लगाकर गाना सुन रही थी। तभी स्कूल में पढ़ने वाला 7 साल का गणेश जोर से चीखा कि उसकी बहन आंचल सब्जी के भगोने में गिर गई है। शोर सुनकर बच्चे और शिक्षक किचन के पास पहुंचे। शिक्षकों ने किसी तरह आंचल को बाहर निकाला और उसे निजी अस्पताल पहुंचाया। पिता ने स्कूल प्रशासन को मौत के लिए ठहराया जिम्मेदार 80% झुलसी बच्ची को डॉक्टरों ने रीजनल हॉस्पिटल रैफर कर दिया, सोमवार देर शाम इलाज के दौरान बच्ची ने दम तोड़ दिया। पिता भागीरथ ने बच्ची की मौत के लिए स्कूल प्रशासन को जिम्मेदार ठहराया है। खंड शिक्षा अधिकारी राममिलन यादव ने कहा- जांच जारी है। दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। बच्ची के पिता बैंक में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी हैं। आंचल का अभी स्कूल में नाम नहीं लिखा था। वह अभी अपने भाइयों के साथ स्कूल में बैठना सीख रही थी।