भोपाल . राज्य सरकार ने बुधवार को होशंगाबाद नगर पालिका सहित चार नगरीय निकाय के अध्यक्षों को उनके पद से हटा दिया। इसमें होशंगाबाद नगर पालिका अध्यक्ष अखिलेश खंडेलवाल, गुढ़ नगर परिषद अध्यक्ष विष्णुप्रकाश मिश्रा, आरोन नगर परिषद अध्यक्ष श्रीकृष्ण सिंह रघुवंशी और भानपुरा नगर परिषद अध्यक्ष रेखा मांदलिया शामिल हैं। इन्हें अगले कार्यकाल में निकाय में अध्यक्ष/उपाध्यक्ष या किसी समिति के अध्यक्ष पद के लिए भी अयोग्य घोषित किया गया है। इन सभी के खिलाफ भ्रष्टाचार की शिकायत हुई थी, जो जांच में प्रमाणित पाई गईं। खंडेलवाल को अधिक दर पर किराए का वाहन लगाने व सीसी रोड निर्माण में 97 हजार रुपए अतिरिक्त खर्च करने का दोषी पाया गया।
मिश्रा को फाइबर यूरिनल, ह्यूम पाइप, जलप्रदाय सामग्री, लैपटॉप व विद्युत सामग्री अधिक दर पर लेने के कारण 11.86 लाख रुपए के अनियमित भुगतान में उत्तरदायी माना गया। रघुवंशी काे श्रमिकों को 80 हजार रुपए महीने का अनियमित भुगतान, अन्य वित्तीय अनियमितताओं व प्रक्रियात्मक त्रुटि का दोषी पाया गया। मांदलिया को प्रधानमंत्री आवास योजना में अपात्र हितग्राहियों को 55 लाख रुपए से ज्यादा अनियमित भुगतान में उत्तरदायी माना गया।
महज कुछ दिन में खत्म होने वाला है कार्यकाल, पहले ही हटा दिया
दिलचस्प ये है कि वैसे भी कुछ ही दिनों में इन अध्यक्षों का कार्यकाल खत्म हो रहा था, उससे पहले इन्हें पद से हटा दिया गया। होशंगाबाद नपा का कार्यकाल 12 जनवरी, आरोप नप का 9 जनवरी, भानपुरा नप का 11 जनवरी और गुढ़ नप का 18 जनवरी को समाप्त हो रहा है।
पार्षद बबीता जैन को कटंगी नगर परिषद की अध्यक्ष नॉमिनेट किया
पार्षद बबीता दिनेश जैन को कटंगी नगर परिषद का अध्यक्ष नॉमिनेट किया गया है। इस संबंध में नगरीय विकास एवं आवास विभाग ने बुधवार को आदेश जारी कर दिए। 15 नवंबर 2019 को प्रीति स्वप्निल अग्रवाल को कटंगी नगर परिषद के अध्यक्ष पद से हटा दिया गया था। उसके बाद यह पद रिक्त था। कटंगी नगर परिषद का कार्यकाल 14 जनवरी तक ही है। इस लिहाज से मात्र एक सप्ताह के लिए यह नियुक्ति की गई है।