छोटे तालाब पर ब्रिज का आर्च तैयार, लेकिन एप्रोच रोड की बाधा बरकरार

भोपाल । छोटे तालाब पर किलोल पार्क से गिन्नौरी को जोड़ने के लिए बन रहे आर्च ब्रिज का आर्च तैयार हो गया है। 150 मीटर लंबे इस आर्च पर चीन से लाई गई रोप की टेंशनिंग का काम चल रहा है। लेकिन ब्रिज की एप्रोच रोड पर तीन मकानों की अड़चन अब भी बरकरार है। एप्रोच रोड के एक हिस्से में निर्माण चल रहा है, लेकिन कोर्ट में चल रहे विवाद के कारण मकानों को लेकर संशय बना हुआ है।



  • लागत 39 करोड़ रुपए से तैयार हो रहा है आर्च ब्रिज

  • लंबाई 150 मीटर लंबाई है इस ब्रिज की।

  • चौड़ाई 10.75 मीटर है। इसके अलावा 2 मीटर चौड़ा फुटपाथ है।

  • फायदा 1.5  लाख आबादी को इस ब्रिज के बनने  से सीधा फायदा होगा।

  • लागत 2016 से बनना शुरू हुआ था इस ब्रिज का काम


 ब्रिज के बनने से किलोल पार्क, श्यामला हिल्स, प्रोफेसर काॅलोनी, बाणगंगा आदि क्षेत्रों के लोगों को गिन्नौरी, बुधवारा, भारत टॉकीज, रेलवे स्टेशन की ओर जाने में आसानी होगी।



Popular posts
नई दिल्ली। शाहीन बाग से प्रदर्शन हटाने और सड़क खुलवाने पर मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट से जल्द सुनवाई की मांग की गई। मुख्य न्यायाधीश ने याचिकाकर्ता भाजपा नेता नंद किशोर गर्ग को मामला जल्द लिस्ट कराने के लिए मेंशनिंग अधिकारी के पास जाने को कहा। नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ दिल्ली के शाहीन बाग में गत 15 दिसंबर से धरना प्रदर्शन चल रहा है जिसके चलते दिल्ली और नोएडा को जोड़ने वाली सड़क बंद है जिससे के आने जाने वालों को बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। दिल्ली के पूर्व विधायक और भाजपा नेता नंद किशोर गर्ग ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल कर मांग की है कि कोर्ट धरना प्रदर्शनों के बारे में दिशा निर्देश तय करे जिसमें कि सार्वजनिक स्थलों में धरना प्रदर्शन पर रोक लगाई जाए। याचिका में यह भी मांग की गई है कि कालिंदी कुंज के पास शाहीन बाग में नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ चल रहे प्रदर्शन के कारण दिल्ली नोएडा रोड बंद हो गई है इसलिए वहां से प्रदर्शनकारियों को हटाया जाए।
एनपीआर में लिया जाता है देश के नागरिकों का डाटा, इसके लिए नहीं देने होते कोई भी दस्तावेज
आर्थिक सर्वेक्षण / 5 साल में 4 करोड़ नौकरियों के लिए चीन का फॉर्मूला, अगले वित्त वर्ष में जीडीपी ग्रोथ 6% से 6.5% रहने का अनुमान
रीवा / मॉडल साइंस कॉलेज गांधीजी की बेन किंग्सले जैसी प्रतिमा को बदलेगा; छात्रों के विरोध के बाद निर्णय लिया गया
Image
मिर्जापुर. उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले में सोमवार दोपहर मिड-डे-मील के लिए बनाई गई सब्जी के भगोने में गिरकर 3 साल की बच्ची की मौत हो गई। बच्ची जिद कर अपने भाइयों के साथ स्कूल गई थी। हादसे के वक्त खाना बनाने वाली इयरफोन लगाकर गाना सुन रही थी। बच्ची को भगोने से निकालने के बजाय खाना बनाने वाली सभी 6 महिलाएं मौके से भाग निकलीं। डीएम सुशील कुमार पटेल ने स्कूल के हेडमास्टर को निलंबित कर दिया है। हादसे के लिए जिम्मेदार महिला के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाने का आदेश दिया है। बालिका को भगोने से निकालने की जगह सभी महिला रसोइया स्कूल से भाग निकलीं। ये भी पढ़े दो दिवसीय दौरे पर लखनऊ पहुंची प्रियंका गांधी ने कहा- भाजपा शासित राज्य में बच्चों को मिड डे मील में मिल रहा बेकार खाना भाई के चीखने पर दौड़े बच्चे और शिक्षक मामला लालगंज थाना इलाके के रामपुर अतरी गांव के प्राथमिक विद्यालय का है। यहां सोमवार दोपहर बच्चों के लिए मिड-डे-मील बनाया गया। खाना परोसने की तैयारी हो रही थी। इसी दौरान खाना बनाने वाली इयरफोन लगाकर गाना सुन रही थी। तभी स्कूल में पढ़ने वाला 7 साल का गणेश जोर से चीखा कि उसकी बहन आंचल सब्जी के भगोने में गिर गई है। शोर सुनकर बच्चे और शिक्षक किचन के पास पहुंचे। शिक्षकों ने किसी तरह आंचल को बाहर निकाला और उसे निजी अस्पताल पहुंचाया। पिता ने स्कूल प्रशासन को मौत के लिए ठहराया जिम्मेदार 80% झुलसी बच्ची को डॉक्टरों ने रीजनल हॉस्पिटल रैफर कर दिया, सोमवार देर शाम इलाज के दौरान बच्ची ने दम तोड़ दिया। पिता भागीरथ ने बच्ची की मौत के लिए स्कूल प्रशासन को जिम्मेदार ठहराया है। खंड शिक्षा अधिकारी राममिलन यादव ने कहा- जांच जारी है। दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। बच्ची के पिता बैंक में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी हैं। आंचल का अभी स्कूल में नाम नहीं लिखा था। वह अभी अपने भाइयों के साथ स्कूल में बैठना सीख रही थी।