भोपाल । छोटे तालाब पर किलोल पार्क से गिन्नौरी को जोड़ने के लिए बन रहे आर्च ब्रिज का आर्च तैयार हो गया है। 150 मीटर लंबे इस आर्च पर चीन से लाई गई रोप की टेंशनिंग का काम चल रहा है। लेकिन ब्रिज की एप्रोच रोड पर तीन मकानों की अड़चन अब भी बरकरार है। एप्रोच रोड के एक हिस्से में निर्माण चल रहा है, लेकिन कोर्ट में चल रहे विवाद के कारण मकानों को लेकर संशय बना हुआ है।
- लागत 39 करोड़ रुपए से तैयार हो रहा है आर्च ब्रिज
- लंबाई 150 मीटर लंबाई है इस ब्रिज की।
- चौड़ाई 10.75 मीटर है। इसके अलावा 2 मीटर चौड़ा फुटपाथ है।
- फायदा 1.5 लाख आबादी को इस ब्रिज के बनने से सीधा फायदा होगा।
- लागत 2016 से बनना शुरू हुआ था इस ब्रिज का काम
ब्रिज के बनने से किलोल पार्क, श्यामला हिल्स, प्रोफेसर काॅलोनी, बाणगंगा आदि क्षेत्रों के लोगों को गिन्नौरी, बुधवारा, भारत टॉकीज, रेलवे स्टेशन की ओर जाने में आसानी होगी।