अगर आप प्रोविडेंट फण्ड (पीएफ) खाते में जमा राशि पता करना चाहते हैं तो आपको कहीं जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। इसकी जानकारी पाने के लिए आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से एक SMS भेजना होगा। कुछ ही सेकंड में बैलेंस की जानकारी एसएमएस जरिए आपको मिल जाएगी।
कैसे जानें SMS से पीएफ बैलेंस
- SMS के जरिए पीएफ खाते में जमा रकम का बैलेंस जानने के लिए आपको रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से ही SMS भेजना होगा।
- ईपीएफ SMS के जरिए दस भाषाओं में बैलेंस जाने की यह सुविधा देता है। आप अंग्रेजी, हिन्दी, तेलुगू, पंजाबी, गुजराती, मराठी, कननड, मलयालम, तमिल और बंगाली में प्राप्त कर सकते हैं।
- SMS के जरिए बैलेंस जानने के लिए आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से EPFOHO UAN के साथ जिस भाषा में जानकारी चाह रहे हैं उस भाषा के पहले 3 अक्षरों के साथ 7738299899 भेजना होगा।
- उदाहरण के लिए अगर आप अंग्रेजी में संदेश प्राप्त करना चाहते हैं तो इसके लिए EPFOHO UAN ENG टाइप कर 7738299899 पर भेजना होगा।
- इस तरह दूसरी भाषाओं के लिए SMS करना होगा। अगर आपको बैंलेस का मैसेज नहीं आता है तो आप टोल फ्री नंबर 1800118005 पर बात कर सकते हैं।